खबर बिहार के सहरसा से है जहां सदर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक की तरफ से गांधी पथ के रास्ते में एक पल्सर बाइक पर दो युवक सवार के पास अवैध हथियार है, जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम के उद्देश्य से जा रहा है।
त्वरित कार्रवाई करते हुए अम्बेडकर छात्रावास के पास पहुँचे, तो देखे कि सामने की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक आ रहा है, जिसे रूकने का इशारा करने पर पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकिल घुमार भागने लगा, जिसे साथ के सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया।
सदर एस डी पी ओ आलोक कुमार ने सदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी ।पकड़ायें दोनों युवक की बारी बारी से तलाशी लेने पर ओम प्रकाश कुमार उर्फ सत्यम कुमार के पास से 01 देशी पिस्टल जिसे अनलोड करने पर 04 जिन्दा करतूस बरामद किया गया। वही मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।