एंकर -खवर बिहार के सहरसा से है जहां सदर थाना क्षेत्र के मत्स्यगंधा झील में एक 35 वर्षीय शख्स की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है । शक्स की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हासा हकपाड़ा वार्ड नं 6 निवासी पंपन साह के रूप में हुई है ।
बताया जा रहा है सुबह मत्स्यगंधा मंदीर में पुजा करने के लिए झील में नहाने गया था जिसके दौरान घटना हुई स्थानिय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया । वहीं सदर थाना पलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है