सहरसा सहित आसपास के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोसी बराज से सुबह 6 बजे 3 लाख 36 हजार 10 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। नेपाल में भारी बारिश की वजह से बराह क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर बढोतरी हो रही है।
इससे कोसी नदी के जलस्तर में भी अप्रत्याशित वृद्धि होनी है। वहीं, दूसरी ओर मौसम में भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।
सुपौल जिले समेत सीमावर्ती पड़ोसी देश नेपाल में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि कोसी बराज से आज दोपहर 12 बजे 6 लाख 81 हजार से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा जा गया है।
इससे सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, अररिया, कटिहार, भागलपुर जिले भी प्रभावित होगी। इसे लेकर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार ने शुक्रवार को ही इन जिलों के जिला अधिकारी, एसएसपी व एसपी को पत्र लिख कर अलर्ट जारी किया था।
इधर, सुपौल डीएम कौशल कुमार ने भी शुक्रवार की शाम को हाई अलर्ट जारी कर कोसी तटबंध के भीतर रह रहे लोगों से बाहर निकलने की अपील की थी। बीती देर शाम से ही ही विभिन्न सुरक्षा तटबंधों पर अभियंताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैदी के साथ निगरानी में जुटे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें