सहरसा पुलिससहरसा पुलिस

सहरसा पुलिस को जिला आसूचना ईकाई एवं एसटीएफ पटना के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि सहरसा का रहने वाला गोविंद सिंह जो शराब कारोबारी एवं कुख्यात अपराधी है. एक चर्चित अंतरर्राजीय सीना लूटेरा गिरोह का सरगना विकास झा. समस्तीपुर जिला का मोस्ट वांटेड एवं ईनामी अपराधी मनिष कुमार उर्फ मनिया एवं उसके अन्य कई साध्योंगियों के साथ मिलकर सहरसा के किसी ज्वेलरी शॉप को लूटने वाले है।

सहरसा पुलिस
सहरसा पुलिस

वेलोग गोविंद सिंह के स्वीफट कार से तनिष्क शोरूम के आसपास रेकी कर रहा है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष सदर के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचित करते हुए निर्देशानुसार टीओपी की 1 टीम, जिला आसूचना ईकाई सहरसा की टीम एवं एसटीएफ पटना की टीम के साथ सयुक्त रूप से कारवाई कर पहले गोविंद सिंह को उसके कार के साथ तनिष्क शो रूम के पारा से अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके बाद उसकी निशानदेही पर पूरब बाजार स्थित सेकंड बाईफ होटल से बर्दित अपराधी विकास झा एवं मनिष कुमार उर्फ मनिया के साथ एक अन्य अपराधी आशुतोष कुमार झा को दो देशी पिस्तौल एक देशी कट्टा एवं कुल 14 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया

जबकि इनके दो सहयोगि भागने में कामयाब रहे जिनका नाम पता ज्ञात हुआ है। गिरफतार सभी कुख्यात सभी अपराधकर्मियों से पुछताछ एवं उनके पास से बरामद मोबाईल का विश्लेषण से यह पता चला कि इनलोगों का गैंग पिछले पिछले तीन माह से (जिसमें विकास झा नकली आधार कार्ड नाम का बना कर) गोविंद सिंह एवं एक अन्य व्यक्ति मो0 जावेद जो सहरसा बरती का रहने वाला है उसके सहयोग से प्राईवेट डेरा लेकर रह रहे थे एव सरहसा का मशहूर ज्वेलरी शॉप दहलान का घुम धूम कर एवं गुगल मैपिग के माध्यम से रेकी कर लिया गया था एवं कल दुसरे पहर में ये लोग घटना को अंजाम देने वाले थे।

रकी एवं शहर में घुमने फिरने के लिए ये लोग गाविद सिंह एवं मी0 जावेद का थार गाडी का ही इस्तेमाल करते थे।
समय रहते पुलिस की तत्परता से इनलोगों को पकड लिया जाने से ना सिर्फ एक बड़ी घटना को टाला जा सका बल्कि बिहार पुलिस एवं सहरसा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये सभी अभियुका विहार एवं अन्य राज्यों के कई जगहों पर बांटेड है तथा ज्वेलरी दुकान बैंक में सोना लूट का संगठित अपराध में संलिप्त है।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

By admin

One thought on “सहरसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ज्वेलरी शॉप लूट से पहले 4 अपराधी को किया गिरफ्तार”
  1. Budget car hire, with minimal expenses.

    toyota passo rental no deposit [url=https://www.neochorion.com /our-cars/?view=cardetails&carid=7/]https://www.neochorion.com /our-cars/?view=cardetails&carid=7/[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *