प्रथम, द्वतीय, तृतीय स्थान आनेवाले छात्र एंव छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सील्ड, मैडल, प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत
भागलपुर सुलतानगंज के सरस्वती विघा मंदिर स्कूल के प्रांगण में एकल विद्यालय के द्वारा खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एकल विद्यालय की अंचल माँ श्रीमती शोभा कुमारी, अंचल प्राथमिक प्रशिक्षक प्रमुख अमृता मिश्रा, एकल विद्यालय संच अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, मुंगेर संच अध्यक्ष, सरस्वती विद्यालय मंदिर के प्रार्चाय अश्वनी कुमार, सरस्वती विद्यालय मंदिर के सह सचिव बाल कृष्ण पोद्दार,एंव एकल संच प्रमुख दिलिप कुमार थे
कार्यक्रम में एकल विद्यालय के 18 पंचायतों के छात्र एंव छात्राओं का दौड़ व खेल कुद प्रतियोगिता किया गया जो छात्र एंव छात्राएं खेल कुद प्रतियोगिता भाग लेने पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आनेवाले छात्र एंव छात्राएं को मुख्य अतिथि के द्वारा सील्ड, मैडल, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया|
इस मौके पर एकल विद्यालय अंचल माँ शोभा कुमारी सहित अन्य लोगों ने कहा खेल कुद से बच्चों का मानसिक, शरीर फिटनेस रहने से बच्चे आगे बडेगे की बात कही| इस दौरान स्कूल के छात्र एंव छात्राएं व शिक्षक व शिक्षिका गण मौजूद थे
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान
बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया
भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा