भागलपुर देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर भागलपुर पुलिस लाइन में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस कर्मियों को एकता का शपथ दिलाया गया।
इस मौके पर वरिय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के मार्ग पर चलने का काम किया एवं सभी को चलाने का भी काम किए थे इसीलिए आज उनके जयंती के अवसर पर सभी पुलिस कर्मियों को एकता का शपथ दिलाया गया ।
साथ ही आनंद कुमार ने कहा कि पुलिस लाइन के अलावा जिले के जितने थाना है सभी थाना के थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी को शपथ दिलाया गया। पुलिस लाइन में शपथ समारोह में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ,ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ,डीएसपी 2 राकेश कुमार सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।