राजद सांसद डॉ. मीसा भारती ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से जिंदगी में एक गलती हुई है। वह गलती यह है कि उन्होंने कम उम्र में ही सम्राट चौधरी को विधायक और मंत्री बना दिया। कम उम्र में उनको विधायक बनाकर राजनीति में ले आए और आज वह उन्हीं के बारे में बोलते रहते हैं। उसी की देन है कि आज भाजपा उनको पूछ रही है।
रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत में डॉ. भारती ने सम्राट चौधरी के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि लालू प्रसाद ने पांच यूनिवर्सिटी बिहार को दिया है। उनकी ही देन है कि उनके रेल मंत्री के कार्यकाल में ही बिहार में तीन रेल कारखाना स्थापित किये गए। उन्होंने सवाल किया कि कमोबेश 20 साल से एनडीए की सरकार है। उन्हें बताना चाहिए कि कितनी फैक्ट्रियां बिहार में उन्होंने स्थापित कराईं। कितने रोजगार के साधन सृजित किए, कितनी नौकरियां दी। राजद का डाटा लीक होने से जुड़े सवाल पर मीसा ने कहा कि प्रशांत किशोर राजद कार्यकर्ताओं-नेताओं को फोन करेंगे तो हमारा दल और अधिक मजबूत होगा।