समाजसेवीसमाजसेवी

बाढ़ पिडित किसानों को पशुओं के लिए चारा फसल बर्बाद का मुआबजा बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन जल्द दे: समाजसेवी बबलू मंडल

भागलपुर सुलतानगंज के तिलकपुर पंचायत के तिलकपुर ठाकुरवाडी के निकट बैकटपुर दुधैला पंचायत के बाढ़ पिडित किसानों को सुलतानगंज के समाजसेवी बबलू मंडल ने अपनी ओर से बाढ़ पिडित हजारों किसानों को भोजन नि: शुल्क‌ भोजन कराएं|

समाजसेवी
समाजसेवी

इस दौरान समाजसेवी बबलू मंडल ने मिडिया को बताया कि गंगा का जलस्तर बढने पर दस दिन से बैकटपुर दुधैला पंचायत के कसमाबाद, अठगामा,बलवा टोला, कोदरा भुट्टा, के हजारों किसान तिलकपुर ठाकुरवाडी के निकट एन एच 80 सडक पर शरण लिये हुए हैं सरकार के द्वारा कोई सहायता नहीं मिलने पर अपनी ओर से पननी का टेंट बनवाया गया

जिससे बाढ़ पिडित किसान बारिश व तेज धुप से बच सके और आज शनिवार को अपनी ओर से बाढ़ पिडित हजारों किसानों को खीचडी, चोखा, आचार का भोजन कराया गया और कहा बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि यह सभी बाढ़ पिडित किसानों को पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था की जाय जिससे पशुओं की जान माल की रक्षा हो सके, और बाढ पिडित किसानों का फसल छती हुआ उसका मुआबजा बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन जल्द से जल्द दे

ताकि किसानों का जीवन यापन हो सके कि बात कही| इस दौरान बाढ़ पिडित ने भी सरकार से पशुओं के चारा व फसल बर्बाद का मुआबजा की मांग किये| इस दौरान दर्जनों बाढ पिडित किसान एंव इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे|

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *