भागलपुर पुलिस ने बाबूपुर में गंगा किनारे सब्जी के खेत से बरामद किया। मृतक मुकेश कुमार 14 पिता कमलेश्वरी मंडल इसी गांव का रहने वाला था उसके आंख, मुंह, पीठ पर गहरे जख्म के निशान थे मृतक के भाई ने बताया कि मुकेश किसी मुकेश कुमार का फोन करने पर घर से निकला था
इसके बाद वह नहीं लौटा हमने खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला जिस युवक ने उसे फोन कर बुलाया था, उससे पूछने गया तो गाली-गलौज कर भगा दिया इसकी मौखिक शिकायत वह पुलिस से की उसने भाई की हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने पूछताछ के लिए गांव के ही एक संदिग्ध युवक को उठाया उसके निशान देही पर घाट के किनारे सब्जी खेत में के झाड़ी के पास से शव मिला एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर के पहुंची तथा जांच की।
सिटी एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की का सूत्रों की माने तो दो संदिग्ध को पुलिस हिरासत के में लेकर पूछताछ कर रही है परिजनों का कहना है कि किसी से दुश्मनी नहीं थी ग्रामीणों प ने बताया कि मुकेश मछली पकड़ कर बेचता वि था गांव के कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग का अक्सर पैसे की मांग करते थे। पुलिस ने कहा स कि मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें