सन्हौलासन्हौला

भागलपुर। सन्हौला प्रखंड अंतर्गत तेलोंधा पंचायत में बुधवार को मुखिया, सरपंच और पंच के एक पद पर हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 15 बूथों पर हुए मतदान में 58.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, सन्हौला पंचायत के वार्ड नंबर पांच में वार्ड सदस्य के लिए हुए मतदान में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही बूथों पर धीरे-धीरे मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदाताओं की लंबी कतारें दिखने लगीं। सबसे अधिक उत्साह पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में देखने को मिला। महिला मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गर्मी और उमस के बावजूद मतदाताओं ने धैर्यपूर्वक लाइन में खड़े रहकर मतदान किया।

सन्हौला
सन्हौला

सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी
मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सभी बूथों पर पुलिस बल के साथ-साथ सशस्त्र बल के जवान तैनात किए गए थे। बूथों पर प्रवेश से पूर्व मतदाताओं की जांच की जा रही थी। किसी भी प्रकार की अफवाह या हंगामा रोकने के लिए जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी मतदान प्रक्रिया की निगरानी में दिनभर लगे रहे।

मतदाताओं में दिखा उत्साह
तेलोंधा पंचायत के उपचुनाव को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह था। कई मतदाता ऐसे भी दिखे जो बीमार होने के बावजूद अपने परिजनों के सहारे वोट देने पहुंचे। बुजुर्ग मतदाताओं को व्हीलचेयर एवं सहारा देकर बूथ तक लाया गया। वहीं कुछ बूथों पर पहली बार मतदान कर रहे युवाओं ने मतदान के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

मतगणना की तैयारी पूरी
प्रशासन द्वारा मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षा घेरे में रखा गया। अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित तिथि पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना की जाएगी। मतगणना स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

निर्वाचन पदाधिकारी ने की अपील
निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि मतदान में शांतिपूर्ण सहयोग देने के लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा हथियार है और हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने समन्वय बनाकर कार्य किया, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।

नतीजों का इंतजार
अब सभी प्रत्याशियों और मतदाताओं को मतगणना का इंतजार है। तेलोंधा पंचायत और सन्हौला पंचायत के वार्ड नंबर पांच में किसके सिर जीत का ताज सजेगा, यह मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा। ग्रामीणों में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई स्थानों पर लोग चुनाव परिणाम को लेकर गणना और समीकरण में जुटे दिखे।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *