भागलपुर बायपास पर भीषण सड़क हादसा हुआ इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है जिसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है
घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के बायपास पुल के समीप हुआ घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है और घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया है जहां पर घायल का इलाज किया जा रहा है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भागलपुर से सुल्तानगंज के तरफ बाइक सवार युवक जा रहा था तेज रफ्तार होने की वजह से वह बायपास सड़क को पार कर रहे जानवर से जा टकराई जिससे तकरीबन 50मी तक घसीटा गया खून ज्यादा निकल जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई
मरने वाले की पहचान जिले के कुतुबगंज वार्ड संख्या 51 निवासी निरंजन चौधरी के पुत्र मयंक कुमार (26) के रूप में की गई है इधर घटना के बाद परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे जहां पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।