श्रवानीश्रवानी

 

श्रवानी

श्रवानी
श्रवानी

मेला: पुलिस द्वारा बेरियर नहीं लगाने से ब्लॉक परिसर वाहन पार्किंग में अव्यवस्था, कांवरियों को हुई परेशान

 

श्रावणी मेला के छठे दिन अजगैबीनाथ धाम क्षेत्र में अव्यवस्था का माहौल तब बन गया जब **ब्लॉक परिसर स्थित वाहन पार्किंग स्थल** पर पुलिस द्वारा बेरियर नहीं लगाए जाने के कारण बड़ी संख्या में वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश कर गए। इससे न केवल कांवरियों को आवागमन में परेशानी हुई, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई।

 

ब्लॉक परिसर में बने इस अस्थायी पार्किंग स्थल की जिम्मेदारी संवेदक **प्रहलाद कुमार** को दी गई है। उन्होंने बताया कि यह पार्किंग स्थल उन्होंने **5 लाख रुपये से अधिक की डाक राशि** पर लिया है। लेकिन पुलिस द्वारा निर्धारित जगह पर बेरियर नहीं लगाए जाने के कारण बड़ी व छोटी वाहनें सीधे मेला क्षेत्र में प्रवेश कर जा रही हैं, जिससे कांवरियों के पैदल मार्ग पर रुकावट उत्पन्न हो रही है।

 

प्रहलाद कुमार ने यह भी आशंका जताई कि यदि समय रहते स्थिति नहीं सुधरी, तो **जाम की समस्या** और भी गहराएगी। साथ ही, वाहन पार्किंग से होने वाली आमदनी में घाटा भी होगा, जिससे उन्हें डाक की रकम **अपनी जेब से भरनी पड़ सकती है।**

 

घटनास्थल पर मौजूद **पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारी** स्थिति को संभालने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन मौके पर उचित बैरिकेडिंग और ट्रैफिक नियंत्रण के अभाव में समस्या जस की तस बनी रही।

 

श्रावणी मेला जैसे विशाल धार्मिक आयोजन में प्रशासनिक समन्वय और ट्रैफिक प्रबंधन की यह चूक आम श्रद्धालुओं के लिए भारी पड़ती दिख रही है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *