भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गाँव के वार्ड नौ में सार्वजनिक नल से पानी लेने के दौरान हुई दो पक्षों में जमकर मारपीट इस मामले में शिवनंदनपुर गाँव के रहनेवाले कौशल पासवान ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है
कि 25 जुन को सुबह सार्वजनिक नल से पानी लेने पर गाँव के रहनेवाले फतेह बहादुर की पत्नी एंव उसकी चार पुत्री ने हमारे पत्नी रीता देवी एंव पुत्री पुजा कुमारी व सपना कुमारी के साथ लाठी डंडे से मारपीट किया है
और उसके बाद दिन के 11 बजे गंगा पार से अज्ञात अपराधियों को बुलाकर घर में घुसकर मारपीट करने पर थाना डायल नम्बर 112 को सुचना देने पर मौके पर पुलिस पहुंचने पर हम लोगो की जान बची है वही पुलिस पुरे घटना को देखते हुए घटना कि छानबीन में जुट गई है|
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें