प्रारंभिक (कक्षा एक से आठ) स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शीघ्र ही विज्ञापन जारी होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सारी तैयारी कर सामान्य प्रशासन को जिला और आरक्षणवार रिक्ति भेज दी है। सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से नियुक्ति की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेजी जाएगी। इसके बाद बीपीएससी योग्य अभ्यर्थियों से नियुक्ति को लेकर आवेदन आमंत्रित करेगा।

मालूम हो पहली बार राज्य के विभिन्न जिलों में विशेष जरूरत वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए इन शिक्षकों की स्थायी पदों पर नियुक्ति की जा रही है। विभिन्न स्कूलों में नामांकित दिव्यांग और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए इन शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। कुल पदों में 5534 प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा एक से पांच) तथा 1745 मध्य विद्यालयों (कक्षा छह से आठ) में विशेष शिक्षक नियुक्ति किये जाएंगे। इन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पूर्व में ही शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई थी। इस पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। ये शिक्षक विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने में

नाम-आधार में सुधार को आवेदन आज तक

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के नाम, जन्मदिन, आधार संख्या, मोबाइल नंबर आदि में सुधार को लेकर आवेदन देने का सोमवार तक समय है। शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को कहा है कि वह चार नवंबर तक अपने पदस्थापन वाले जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को आवेदन देंगे।

आवेदन के आधार पर जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर संशोधित करेंगे। राज्य में ऐसे शिक्षकों की संख्या 10 हजार 219 है, जिनके नाम-आधार संख्या आदि में अंतर रहने के कारण काउंसिलिंग नहीं हो पायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *