जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार ने बाढ़ प्रभावित लोगों को दिया सर्मथन | विडिओ राजीव रंजन के कहने पर तत्काल अमरन अनशन हुआ स्थगित
भागलपुर जिले के शाहकुण्ड प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित लोगों को अबतक मुआबजा नहीं मिलने पर पैय डोमनीया पंचायत, खुलनी पंचायत, ,के लोगों ने सीओ के खिलाफ शाहकुण्ड प्रखण्ड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए अमरन अनशन जारी रखने पर जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ शाहकुण्ड प्रखण्ड पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हुए बाढ प्रभावित लोगों को अमरन अनशन का सर्मथन दिया|
मौके पर शाहकुण्ड विडिओ राजीव रंजन ने बाढ़ प्रभावित लोगों एंव जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार एंव पैय डोमनीया पुर्व मुखिया प्रदिप कुमार मंडल से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोगो की समस्या का निदान जल्द किया जाएगा इसके लिए एसडीओ से बातचीत किया गया है जो आप लोग अपनी समस्या को लिखकर एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर दे ताकि आप लोगो की समस्या एसडीओ तक भेज सके कि बात कही|
वही जन संसद के संगरक्ष अजीत कुमार ने मिडिया को बताया कि शाहकुण्ड सीओ के द्वारा बाढ प्रभावित लोगों का नाम सुची मे नही देने पर इन लोगों मुआबजा नहीं मिला है ऐसे सीओ को तत्काल पद से हटाया जाए और कहा कि शाहकुण्ड विडिओ राजीव रंजन के कहने पर और दिपावली व छठ पर्व को देखते हुए तत्काल अमरन अनशन स्थगीत कर दिया गया है| अगर बाढ प्रभावित लोगों को छठ पूजा तक मुआबजा नहीं मिलता है तो अमरन अनशन जारी रहने की बात कही| इस दौरान सैकड़ों बाढ प्रभावित लोगों मौजूद थे