शहीदशहीद

भागलपुर अमर शहीद जगदेव बाबू की शहादत दिवस 05 सितम्बर की पूर्व संध्या पर डॉ० सतीश कुमार के दृष्टि आई हॉस्पिटल मशाकचक में एक प्रेसवार्त्ता का आयोजन किया गया। विदित हो कि बिहार के अमर शहीद जगदेव बाबू का 05 सितम्बर 1974 को शहादत हुई थी। जगदेव बाबू पिछड़े दलितों के मसीहा थे। उनका नारा आज भी प्रासंगिक है। उनका जो नारा है वह सरल है। सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है “कमाय लंगोटिया खायः धोलियां अमर शहीद जगदेव बाबू आर्थिक क्रांति से पहले सामाजिक क्रांति के पक्षकार रहे हैं। इसलिए उन्हें बिहार का लेलिन कहा जाता रहा है।

शहीद
शहीद


अमर शहीद जगदेव बाबू के शहादत को नमन करने हेतु कल यानि 05 सितम्बर 2024 को एक कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के सभी कुशवाहा संगठनों में कुशवाहा की गरीमा, कुशवाहा कल्याण परिषद्, सम्राट अशोक जागृति मंच की ओर से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भागलपुर में जवारीपुर के वृंदावन हॉल में दिन के 11 बजे पूर्वाहन से अपरह्न 04 बजे तक आयोजित किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द्र प्रसाद, पूर्व सचिव झारखण्ड विधानसभा एवं पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनबाद होंगे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर करेंगे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार सिंह पूर्व सीनियर प्रशासनिक अधिकारी सह पूर्व BDO एवं संयोजक कुशवाहा की गरीमा बिहार प्रदेश होंगे।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *