सहरसा जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी, आई०ए०एस० द्वारा राजकीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने दवा भंडार कक्ष में उपलब्ध दवाओं का अवलोकन किया,जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशु चिकित्सा निमित सभी आवश्यक दवाओ के उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया है।
प्रयोगशाला निरीक्षण के क्रम में उपकरणों के सुचारु कार्यशिलता एवम आवश्यकतानुसार विभाग से नए उपकरण मांग हेतु पत्राचार करने का निर्देश दिया गया है।राजकीय पशु चिकित्सालय से संबंधित भंडार कक्ष निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने संरक्षित वैक्सीन का अवलोकन किया,जानकारी दी गई की वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुसार लगभग तीन लाख नौ हजार वैक्सीन प्राप्त हुए है।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष भी गए एवं किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली।जिला पशुपालन पदाधिकारी को परिसर में आवश्यकतानुसार मरम्मती कार्य हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।उक्त अवसर पर आरडीडी (पशुपालन),जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें