वेतनवेतन

सैलरी के मामले में देश के प्रधानमंत्री पांचवें नंबर पर आते हैं. उन्हें हर महीने 1.66 लाख रुपए वेतन मिलता है. जिसमें अलग-अलग तरह के भत्ते भी शामिल हैं. उन्हें एक सरकारी आवास के अलावा एसपीजी सिक्योरिटी, स्पेशल जहाज, बुलेट प्रूफ गाड़ियां और तमाम तरह की सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.

सीएम का मूल वेतन 80 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया है। विभिन्न भत्तों को मिलाकर उन्हें प्रतिमाह करीब 3.50 लाख रुपए मिलेंगे

वेतन
वेतन

राष्ट्रपति की सैलरी 

इस समय भारत के राष्ट्रपति का प्रतिमाह 5 लाख रुपये सैलरी के रूप में मिलती है। जिस पर उन्हें किसी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है। इसके अलावा राष्ट्रपति को कई भत्ते भी मिलते हैं।

भारत में राज्यपाल का वेतन 350,000 रुपये प्रति माह निर्धारित है, जिसमें मूल वेतन, महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता शामिल है।

संसद सदस्य वेतन, भत्ते और पेंशन (संशोधन) अधिनियम 2018 के लागू होने के बाद सदस्यों का वेतन 1 अप्रैल, 2018 से उनकी पदावधि के दौरान 50 हजार रुपये प्रतिमास से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रतिमास कर दिया गया है।

कैबिनेट ने विधान पार्षदों और विधायकों का मूल वेतन 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 40 हजार कर दिया है। 10 हजार रुपए मिलेंगे स्टेशनरी के लिए, अभी 6 हजार मिलते थे।

2 हजार रुपए प्रतिदिन मिलता है। यानी DA 30 दिन का 60 हजार रुपए। बिहार से बाहर जाने पर DA 2500 रुपए प्रतिदिन मिलता है। टूर से आने पर कमेटी हिसाब देती है और यह राशि मिलती है।

मेयर और डिप्टी मेयर के मानदेय का मामला नहीं सुलझायह राशि 05 लाख 61 हजार 168 रुपये की है.

गांवों से चुनकर ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद तक पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद अब जिला प्रमुख को 12 हजार, प्रधान को 8400 व सरपंच को 4800 रुपए प्रति महीने मानदेय मिलेगा। यहीं नहीं इन संस्थाओं के संदस्यों के बैठक भत्तों में भी बढ़ोतरी की गई है।

मुखिया को अब 5000 रुपए प्रति माह मानदेय मिलेगा, पहले 2500 रुपए मानदेय मिलता था। उप मुखिया का मानदेय 1200 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह किया गया। वार्ड सदस्य का मानदेय 500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 800 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया। सरपंच का मानदेय 2500 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए प्रतिमाह किया गया।

आप सबने जो मांग की है, उसके आधार पर मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य तथा सरपंच, उप सरपंच एवं पंच के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जायेगी. अभी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ मुखिया को 2500, उप मुखिया को भी 1200 , वार्ड सदस्य को 500 , सरपंच को 2500 और उप सरपंच को 1200, पंच को 500 वेतन मिलता है.

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान

बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया

भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *