बिहार की सियासत में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। सहरसा से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर सीधा हमला बोला है। गुरुवार को सहरसा में आयोजित एक प्रेस वार्ता में डॉ. रंजन ने प्रशांत किशोर को न केवल ‘व्यापारी मानसिकता’ वाला व्यक्ति बताया, बल्कि उनके राजनीतिक इरादों और अनुभव पर भी सवाल उठाया।

डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि प्रशांत किशोर के पास न कोई सामाजिक अनुभव है और न ही कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि। वे केवल प्रबंधन के सहारे राजनीति को संचालित करना चाहते हैं, लेकिन यह सोच बिहार की मिट्टी में नहीं चलेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, *”जिसके पास कपड़ा ही नहीं, वह नहाकर गीला कपड़ा निचोड़ेगा कैसे?”* यानी, जिनके पास खुद का कोई राजनीतिक आधार नहीं है, वे दूसरों को क्या सिखाएंगे।
प्रशांत किशोर द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर की गई टिप्पणी पर डॉ. रंजन ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह बयान भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का नहीं, बल्कि पूरे संगठन का अपमान है। रंजन के अनुसार, किशोर का यह व्यवहार उनके बढ़ते अहंकार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति खुद को सर्वश्रेष्ठ समझता है, वह कभी जनसेवक नहीं बन सकता।
डॉ. रंजन ने प्रशांत किशोर पर बाहरी पैसे के दम पर बिहार की राजनीति में पैर जमाने की कोशिश का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किशोर की पूरी राजनीति सिर्फ प्रचार और दिखावे पर आधारित है, लेकिन इससे न तो जनता को लाभ होगा और न ही बिहार की सियासत को कोई स्थायित्व मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में न प्रशांत किशोर की पार्टी बचेगी और न ही उनका कोई जनाधार।
भाजपा विधायक ने कहा कि किशोर की बयानबाजी महज सुर्खियां बटोरने की कोशिश है। बिहार की जनता अब परिपक्व हो चुकी है और ऐसे दिखावटी नेताओं को पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि राजनीति केवल नारेबाजी या सोशल मीडिया की रणनीति से नहीं, बल्कि जमीनी काम से चलती है, और इस कसौटी पर प्रशांत किशोर पूरी तरह असफल हैं।
प्रेस वार्ता के अंत में डॉ. रंजन ने दो टूक कहा कि भाजपा जैसे संगठन में विचारधारा और कर्म के दम पर नेता बनते हैं, न कि प्रचार या पूंजी के बल पर। प्रशांत किशोर को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें राजनीति करनी है तो पहले जमीन से जुड़ें, जनता की सेवा करें और तब जाकर खुद को नेता कहें।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें