विद्यालयविद्यालय

भागलपुर मधुसूदनपुर इलाके के नूरपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय राघोपुर टीकर के एचएम सहित सात शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी जान माल की सलामती को लेकर, बीते तीन दिनों से अपराधियों के भय के कारण विद्यालय में तालाबंदी जड़ दिया है एचएम सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बीआरसी नाथनगर पहुंचकर अपनी हाजिरी बनाई एचएम अजब लाल दास ने बताया कि बीते 20 अगस्त को शाम करीब पौने चार बजे स्थानीय अपराधी हथियार से लैस होकर विद्यालय के बाहर आ धमका,

विद्यालय
विद्यालय

और खिड़की के पास खड़े होकर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्राओं को भद्दी भद्दी गाली देने लगा इस पर जब हमने इसका विरोध किया तो अपराधी ने कहा देखते नहीं मेरे कमर में हथियार है,बाहर निकलकर कर देखो जान से मार देंगे ऐसे अचानक से मिली जानलेवा धमकी को सुनकर सभी सहम गए बता दे की पहले भी विद्यालय में तोड़फोड़ असामाजिक तत्वों और बदमाशों द्वारा किया गया है ऐसे भय के माहौल में हम सभी शिक्षक पठन पाठन बच्चों को कराने में असक्षम है इसलिए विद्यालय में तालाबंदी कर हम सभी स्कूली शिक्षक बीआरसी नाथनगर में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है।

वहीं तीसरे दिन भी स्कूल रहा बंद सूचना पाकर नाथनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी शालिनी कुमारी,नाथनगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार मनोज ,मधुसुदनपुर थाना प्रभारी मोहम्मद सफदर अली स्कूल पहुंचकर जांच किया और सभी शिक्षकों को सही रुपए स्कूल खोलने का आदेश दिया वही शिक्षकों ने कहा की बिना जान माल की सुरक्षा के इंतजाम हुए हम उस विद्यालय में योगदान देने नहीं जाएंगे बीईओ नाथनगर कुमार मनोज ने बताया कि एचएम और सभी स्कूली शिक्षकों ने संयुक्त रूप से मामले की लिखित शिकायत की गई है। वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई है।आगे जो भी निर्देश मिलेगा वैसी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *