वर्ल्ड कपवर्ल्ड कप

इंतजार आखिरकार शनिवार, 29 जून को खत्म हुआ। MS धोनी द्वारा भारत के लिए आईसीसी ट्रॉफी उठाने के 11 साल बाद, रोहित शर्मा की टीम ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी पर अपना हाथ रखा। भारत ने हार के जबड़े से जीत छीन ली और 176 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए लाखों दक्षिण अफ्रीकी फैंस का दिल तोड़ दिया। केंसिंग्टन ओवल में बड़े फ़ाइनल में भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ जसप्रित बुमरा, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया, दक्षिण अफ्रीका ने 30 गेंदों में 30 रन का स्कोर बनाने के बाद हार का सामना किया।

वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप

वहीं इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम पर जमकर पैसों की बारिश हुई वहीं  उप-विजेता साउथ अफ्रीकी टीम  मालामाल हुई।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस मेगा इवेंट के ल‍िए प्राइज मनी का ऐलान किया। ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर (लगभग 93.51 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई थी।
 
टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिले। बता दें कि यह अमाउंट टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक की सबसे हाई प्राइज मनी है। वहीं फाइन उप-विजेता साउथ अफ्रीका को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिले। जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों अफगानिस्तान और इंग्लैंड को एक समान लगभग 6.54 करोड़ रुपये (787,500 डॉलर) दिए गए।

बता दें कि  टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमों ने हिस्सा लिया। हर टीम को आईसीसी की तरफ से राशि दी गई। 

T-20 World cup 2024 की प्राइज मनी

-भारत:  20.36 करोड़ रुपये
-साउथ अफ्रीका: 10.64 करोड़ रुपये
-सेमीफाइनलिस्ट: 6.54 करोड़ रुपये
– दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपये
-9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपये
-13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़ 
-पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपये

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *