आगामी छठ महापर्व को लेकर सहरसा नगर निगम अंतर्गत सभी छठ घाटों की साफ-सफाई से लेकर सभी प्रशासनिक विधि व्यवस्था सुदृढ़ हो जिसको लेकर युवा समाजसेवी अमरज्योति जायसवाल ने नगर निगम के जिला प्रशासन और कार्यपालक पदाधिकारी से मांग कि है साथ ही कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को मात्र दिन बचा है लेकिन आज नगर निगम व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों का कार्य
सुरक्षा के मापदंड, आपदा विभाग के माध्यम से नागरिकों को अवगत करवाने का काम अवश्य रुप से होना चाहिए
संतोषजनक नही है।सहरसा नगर परिषद से नगर निगम में तब्दील होने के बाद नगर निगम के पास अभी तक पुरानी पौखर की सुची पर ही काम कर रही है जिला प्रशासन कि उदासीनता के कारण अभी तक पोखर की नया सुची नहीं बना है अनेकों वार्ड में स्थानिय नागरिकों ने अस्थाई पोखर का निर्माण करवाया उन पोखर पर भी सुरक्षा के मापदंड, आपदा विभाग के माध्यम से नागरिकों को अवगत करवाने का काम अवश्य रुप से होना चाहिए ,
कई पोखर अभी तक गंडक की तरह ही है। नगर निगम अविलंब सभी पोखरों की सूची उपलब्ध कर साफ़-सफाई सहित घाटों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था,छठ व्रती महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम एवं घाटों पे लाइटिंग व्यवस्था करें।
साथ ही उन्होंने मांग किया कि शहर में बढ़ते डेंगू प्रकोप के संक्रमण से बचने के लिये सभी छठ घाटों पर फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा स्प्रे का छिड़काव किया जाय तथा घाटों पर डेंगू व कोविड की जांच शिविर की व्यवस्था करें अन्यथा नगरवासियों को संक्रमित होने के खतरा बढ़ गया है