उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू परिवार किस गलतफहमी में है। 1995 में उनके अत्याचार से ही राजनीति में आया। उनके खिलाफ भी चुनाव जीता। उनकी आदत अपने परिवार के लोगों को राजनीति में लाने की है। वे दूसरे लोगों को राजनीति में क्या लाएंगे। सच्चाई है कि जब मेरा परिवार उनके साथ था तो मेरे पिता ने ही लालू प्रसाद की सरकार और सत्ता बचाई थी।
रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने मीसा भारती के बयान से जुड़े सवाल पर लालू परिवार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बिहार में भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं। मेरे परिवार के 22 सदस्य जेल में गए। मेरे घर को तोड़ दिया गया। मानवाधिकार आयोग से केस जीता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से अपराध बढ़ने का हवाला देने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस और एसटीएफ रोज कार्रवाई कर रही है। इस तरह का आरोप वे लोग लगा रहे हैं जो खुद अपराधियों को संरक्षण देते हैं। राजद का अर्थ ही गुंडागर्दी है। लालू परिवार यह नहीं कहता है कि 15 साल में उन्होंने क्या किया। वे नीतीश कुमार के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं।