रोहितरोहित

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ कोच राहुल द्रविड़ और उनके साथ पूरा भारत इस एक पल का इंतजार 17 साल से कर रहा था. विश्व चैंपियन बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खास डांस मूव करते हुए ट्रॉफी उठाई. बीसीसीआई सचिव जय शाह के हाथों से उन्होंने टी20 विश्व कप लिया और इसे थामने की खुशी कप्तान के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी.

रोहित
रोहित

आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीका की टीम थी. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही. 34 रन पर टीम के तीन विकेट गिर गए. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और फिर सूर्यकुमार यादव जल्दी ही आउट होकर वापस लौट गए. अक्षर पटेल के साथ मिलकर विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया और आखिर में शिवम दुबे ने आकर स्कोर 7 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया. कोहली ने 76 और अक्षर ने बेशकीमती 47 रन बनाए जबकि शिवम दुबे ने 27 रन का योगदान दिया. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह की लाजवाब गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 169 रन पर साउथ अफ्रीका को रोक 7 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी उठाने खास अंदाज में आए. उन्होंने स्टेज पर चढ़ने से पहले बेबी स्टेप का डांस मूव किया और इसे करते हुए ही वो स्टेज पर पहुंचे. पहले से स्टेज पर खड़े सूर्यकुमार यादव उनका साथ देते नजर आए. वो भी कप्तान के डांस मूव को फॉलो कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *