मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले माह से राज्य की महिलाओं से संवाद करेंगे। इसके लिए राज्य मंत्रिपरिषद ने ग्रामीण विकास विभाग की 225 करोड़ 78 लाख रुपए की योजना को मंजूरी दी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में 9 प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गयी।

मुख्यमंत्री का संवाद राज्य मुख्यालय से लेकर जिलास्तर तक संचालित हो सकता है। महिला संवाद कार्यक्रम का मूल मकसद महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकरी देना और उनकी इच्छा-अपेक्षा की जानकारी लेना है। विभाग इस आधार पर भविष्य की कार्ययोजना भी बना सकेगा।

मुख्यमंत्री इस संवाद के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की दिशा में किये गये कार्यों की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू होंगे। यही नहीं, वे इस दिशा में किये गये कार्यों, योजनाओं से ग्रामीण महिलाओं को अवगत भी कराएंगे। वे ग्रामीण क्षेत्र में आए सकारात्मक बदलाव पर महिलाओं से विस्तृत बातचीत करेंगे। इन सबसे योजनाओं के सूत्रण एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने में सहायता मिलेगी। हालांकि, फिलहाल इसकी तिथि और संवाद का विस्तृत कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। ग्रामीण विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद संवाद की शुरुआत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *