आज यातायात सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद यादव को सेवानिवृत्ति पर सबों ने फूल माला पहनाकर एवं गीता देकर उन्हें विदाई दी, बताते चलें कि प्रेमचंद्र यादव 1982 ईस्वी में पहली पोस्टिंग खगड़िया उसके बाद वैशाली फिर खगड़िया, पटना ,जमुई फिर भागलपुर में कार्यरत रहे ।आज उनका कार्यकाल समाप्त हुआ ।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मैंने जब तक सेवा दी अपने निष्ठा भाव से सेवा दी, हमें उम्मीद है मेरे कार्य से सभी खुश होंगे, मैं जहां भी रहा सबों के दिलों में राज किया, वही यातायात इंस्पेक्टर प्रेमचंद यादव के विदाई समारोह कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक राजकुमार सिंह के अलावे सुभाष चंद्र झा , ब्रजेश कुमार थानाध्यक्ष यातायात, विद्याभूषण चौबे, विवेकानंद ठाकुर सहित दर्जनों यातायात के जवान शामिल थे।