मोदीमोदी

लोकसभा में सोमवार को पहली बार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जुबानी जंग हुई। राहुल के बयान- जो लोग स्वयं को हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते हैं। ये लोग हिंदू नहीं हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें टोका। गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

मोदी
मोदी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत भगवान शिव का फोटो दिखाते हुए की। उन्होंने कहा कि भगवान शिव हमें ‘डरो मत, डराओ मत’ की शिक्षा देते हैं। साथ ही इस्लाम, ईसाई, बौद्ध और सिख धर्म भी हमें यही शिक्षा देते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सदन में तस्वीर नहीं दिखाने की हिदायत के बावजूद राहुल ने कई तस्वीरें दिखाईं। इसके बाद राहुल गांधी ने एमएसपी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर सकती है, तो थोड़ा सा किसानों का कर्ज भी माफ हो सकता है। किसान एमएसपी की मांग रहे हैं, पर आप इनकार कर रहे हैं। इस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, राहुल गलतबयानी कर रहे हैं। एमएसपी पर फसल की खरीद जारी है। राहुल बताएं कि उनकी सरकार के वक्त एमएसपी पर कितनी खरीद होती थी, वह सत्यापित करें कि खरीद नहीं हो रही है। इस पर राहुल ने कहा कि वह एमएसपी की कानूनी गारंटी की बात कर रहे हैं। राहुल गांधी ने नीट-यूजी में कथित अनियमितता पर कहा कि इस सरकार ने पेशेवर परीक्षा को व्यावसायिक परीक्षा में बदल दिया है।

इसी बीच सत्तापक्ष के किसी सदस्य की टिप्पणी पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि उन्हें विपक्ष में होने का गर्व है। उन्होंने कहा कि डर केवल देश में नहीं बल्कि भाजपा और सरकार में भी है। सदन में जब प्रधानमंत्री होते हैं तो सभी मंत्री गंभीर मुद्रा में बैठते हैं, मुस्कराते नहीं हैं। इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।

पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है। संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।

-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी और भाजपा पूरा हिंदू समाज नहीं है। हिंदू समाज हिंसा नहीं करता। कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता।

-राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *