खरीक (भागलपुर)। मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को खरीक प्रखंड के मिरजाफरी, ध्रुबगंज, खरीक बाजार, पश्चिमी घरारी, पूर्वी घरारी समेत प्रखंड के विभिन्न गांवों से निशान जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल ताजियादार, अखाड़ा दल और स्थानीय युवक सुबह से ही अपने-अपने गांव में निशान लेकर निकले और करतब दिखाते हुए खरीक बाजार की ओर प्रस्थान किए। रास्ते में जहां-जहां से जुलूस गुजरा, वहां स्थानीय लोगों ने पानी और शरबत की व्यवस्था कर जुलूस में शामिल लोगों की सेवा की।

खरीक बाजार स्थित गोल चौक पर सभी गांवों से आए निशान जुलूसों का मिलान हुआ। इस दौरान माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण रहा। गोल चौक पर अखाड़ा दलों के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। युवाओं ने तलवारबाजी, लाठी, अग्नि घुमाना, झंडा खेल, छुरा करतब जैसे पारंपरिक अखाड़ा खेलों का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। करतब देखने के लिए गोल चौक पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने अखाड़ा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और करतब के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।
करतब समाप्त होने के बाद सभी जुलूस निर्धारित अनुशासन के तहत बारी-बारी से गोल चौक से रवाना होकर अपने-अपने गांव की ओर लौट गए। रविवार को सुबह और शाम के समय ताजिया के साथ जुलूस निकाला जाएगा। ताजिया जुलूस के साथ अखाड़ा का प्रदर्शन भी किया जाएगा। देर रात पहलाम के साथ मुहर्रम का पर्व संपन्न हो जाएगा।
मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता प्रबंध किया गया था। खरीक के अंचलाधिकारी अनिल भूषण, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार जुलूस के दौरान लगातार भ्रमणशील रहे। दोनों अधिकारियों ने जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही थाना अध्यक्ष राजकुमार मंडल के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।
खरीक थाना पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। जुलूस में शामिल लोगों ने भी प्रशासन का सहयोग किया और शांतिपूर्वक जुलूस निकाला। सभी गांवों में भी शांति समिति की बैठक कर पूर्व में ही जुलूस को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसका पालन भी गांव के लोगों ने किया।
इस दौरान खरीक बाजार, गोल चौक और आसपास के क्षेत्रों में चहल-पहल रही। बाजार में फल, चूड़ी, खिलौने, मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। बच्चे और महिलाएं भी उत्सुकता से अखाड़ा खेल देखने के लिए पहुंची।
मुहर्रम के इस अवसर पर खरीक प्रखंड में भाईचारे और शांति का संदेश देते हुए पर्व को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। रविवार को पहलाम के साथ मुहर्रम का पर्व संपन्न होते ही एक माह से चली आ रही तैयारियां पूरी होंगी और मुस्लिम समाज द्वारा दुआओं के साथ त्योहार का समापन किया जाएगा।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सहरसा किलकारी बाल भवन में 3 से 22 जून तक रचनात्मक छुट्टियों का आयोजन
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260