रंगरा प्रखंड के सधुआ चापर पंचायत में रविवार देर शाम शहीद हवलदार अंकित कुमार यादव की स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रामीणों ने शहीद की शहादत को नमन करते हुए कैंडल मार्च का आयोजन किया। यह कैंडल मार्च प्रावि सधुआ चापर से शुरू होकर शहीद के पैतृक घर होते हुए चापर, नवटोलिया, सधुआ गांव से गुजरकर कटरिया स्टेशन पर जाकर संपन्न हुआ।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। ग्रामीणों ने हाथों में मोमबत्तियां और तिरंगा लेकर शहीद के अमर रहने के नारे लगाए। शहीद के प्रति सम्मान और देशभक्ति का जज्बा पूरे माहौल में झलक रहा था। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि अंकित कुमार यादव ने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम की अगुवाई में पंचायत के प्रमुख संजीव कुमार सिंह समेत मोती यादव, राजेंश्वर यादव, ब्रजकिशोर यादव, सीपक यादव, अखिलेश कुमार यादव, मनोज शर्मा, शिक्षक अखिलेश यादव, सुनील कुमार, जितेंद्र रजक, प्रभाष कुमार और शहीद के भाई निरंजन यादव, मिथलेश यादव, मुकेश यादव तथा अजय कुमार उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि शहीद अंकित कुमार यादव गांव और पूरे क्षेत्र के लिए गौरव हैं। उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। साथ ही यह मांग भी उठाई गई कि सरकार शहीद के परिजनों के सम्मान और भविष्य की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए।

श्रद्धांजलि सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीद आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। पूरा माहौल “अमर रहे अंकित यादव” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
रक्षाबंधन पर वीरता की मिसाल: कुलगाम ऑपरेशन में 2 जवानों ने दी जान, 10 घायल
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
