सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चार चक्का वाहन से सौर बाजार की ओर गांजा लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही बैजनाथपुर थाना द्वारा सौर बाजार थाना को सतर्क किया गया।
सौर बाजार SHO ने तत्परता दिखाते हुए वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया और एक उजले रंग की नेक्सॉन कार को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से सात बोरे में कुल **142 किलो 620 ग्राम गांजा** बरामद किया गया। मौके पर मौजूद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब **7 लाख 70 हजार रुपये** बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दो अन्य साथियों के नाम बताए, जिनमें से एक को मधुबनी जिले के लौकी थाना क्षेत्र के धोबियाही से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी अभियान के तहत महेशी थाना अध्यक्ष एवं डीआईयू टीम को सूचना मिली कि एक उजले रंग की बोलेरो कार में विदेशी शराब भरकर महेशी की ओर ले जाई जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान जब गाड़ी को रोका गया तो उसमें सवार दो व्यक्ति भागने लगे। इनमें से एक को मौके पर दबोच लिया गया, जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। तलाशी में गाड़ी से **193.1875 लीटर विदेशी शराब** बरामद की गई।
पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थ और शराब तस्करों के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है। जांच जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260