भागलपुर में एक महिला को दुष्कर्म करने के बाद 500 मीटर तक घसीटने के बाद बगीचे में ले जाकर गला घोट कर उसकी हत्या कर दी है मामला जिले के सबौर थाना क्षेत्र का है जहां पर महिला की लाश बरामद हुआ है लोगों ने आशंका जाता है कि पहले उनके साथ रेप की गई है उसके बाद उसे कई सो मीटर तक घसीटा गया है और फिर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई है महिला के गले पर जख्म का निशान है जबकि नाक से ब्लड बह रहा है

स्थानीय लोग जब सुबह शौच करने के लिए बगीचा पहुंचा तो महिला का लाश पड़ा हुआ था पैर में चप्पल नहीं थे एक हाथ में चूड़ी नहीं था घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर चप्पल था। तो 200 मीटर की दूरी पर चूड़ी का टूटा हुआ अवशेष, लोगों ने इससे अंदाजा लगाया है कि करीब 500 मीटर तक उनको घसीटा गया है बाद में बगीचा ले आकर गला घोटा गया है और इसकी हत्या कर दी गई है अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है लोगों ने घटना की जानकारी सूचना के बाद डायल 112 की टीम को दी इस घटना को सुलझाने में सबौर थाना और लोदीपुर थाना की पुलिस जुटी हुई है

हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों के बीच चर्चा है कि उक्त महिला सेक्स वर्कर है जहां पर महिला का डेड बॉडी मिला है उनके आसपास कंडोम के कई पैकेट पड़े हुए हैं लोगों ने यह भी बताया कि उक्त बगीचा रेड लाइट एरिया वाला बगीचा है यहां पर रात होते ही बाजरे सजने लगती है फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *