भागलपुर कोलकात्ता के अस्पताल में महिला चिकित्सक मौमिता हत्या को महीनों बीत चुके हैं लेकिन अभी तक सम्मिलित सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं,और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जिसको लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है ऐसे में कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं एवं ड्यूटी करने वाली महिला डॉक्टर को भी डर सताने लगी है
जिसको लेकर आज भागलपुर में ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोलॉजिकल सोसाइटी के बैनर तले, डॉ वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आक्रोश मार्च निकाला गया, यह आक्रोश मार्च कोतवाली चौक से निकालकर खलीफा बाग चौक होते हुए घंटाघर चौक पर आकर समाप्त हुई जिसमें सभी डॉक्टरों ने डॉक्टरों की सुरक्षा और कोलकाता में हुए इस तरह के घृणित एवं निर्मम हत्या के विरोध में जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया,
साथी सभी डॉक्टरों ने एक सुर में कहा कि इसमें काण्ड में संलिप्त सभी अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए, सरकार इसको लीपा पोती करने में लगी हुई है जो कि कहीं से सही नहीं है, और अगर ऐसा हुआ तो हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर डाक्टर वर्षा सिन्हा के साथ-सा डॉ विभा चौधरी ,डॉ सुमन चटर्जी, डॉ ओबैद अली के साथ-साथ काफी संख्या में डॉक्टर्स एवं सामाजिक लोग भी मौजूद थे।