भोजपुर/बिहिया, बिहार —
विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में रविवार की रात माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। मिश्रौली गांव स्थित काली मंदिर के पास चुनावी जनसंपर्क के दौरान दो राजनीतिक दलों के समर्थकों में जातिसूचक शब्दों को लेकर भारी विवाद छिड़ गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और माहौल अफरातफरी में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
✅ तनाव के बीच RJD समर्थकों पर हमला, 5 लोग घायल
सूत्रों के अनुसार, मौके पर मौजूद RJD विधायक एवं शाहपुर विधानसभा के प्रत्याशी राहुल तिवारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। तभी दोनों गुटों के बीच विवाद बढ़ गया और हिंसक झड़प छिड़ गई। इस संघर्ष में लगभग पांच लोग घायल हुए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बिहिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
✅ पुलिस की त्वरित कार्रवाई, गांव में कैंप
झड़प की सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बिहिया थानाध्यक्ष सुमेश्वर दास ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और गांव में शांति बनी हुई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल कैंप कर रहा है।
✅ मंदिर की लाइट को लेकर शुरू हुआ विवाद
घायल कृष्ण कुमार राम ने बताया कि RJD MLA के स्वागत में लोग मां काली मंदिर के पास इकठ्ठा थे, तभी कुछ लोग मंदिर की लाइट बंद कर देते हैं। जैसे ही वह लाइट ऑन करने जाते हैं, उन्हें जातिसूचक शब्द कहकर रोक दिया गया और गाली-गलौज शुरू हो गई।
कृष्ण कुमार राम का बयान:
“मेरी मां-बहन की गालियाँ दी गईं, फिर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। मेरी सोने की लॉकेट भी छीन ली गई। मैं अचेत होकर गिर गया, लोगों ने आकर जान बचाई।”
✅ RJD विधायक राहुल तिवारी ने BJP समर्थकों पर लगाया हमला करने का आरोप
राहुल तिवारी ने कहा कि वे दलित समर्थकों से मिलने के लिए गांव पहुंचे थे। इसी दौरान मंदिर की लाइट ऑन करने को लेकर विवाद हुआ। वह बोले—
“जातिसूचक शब्द कहकर हमारे समर्थकों पर हमला किया गया। BJP समर्थित लोग यह सब सोची-समझी साजिश के तहत कर रहे हैं। हमारी बढ़ती लोकप्रियता से वे घबराए हुए हैं, इसलिए समर्थकों को टारगेट कर रहे हैं।”
उन्होंने थाने में लिखित शिकायत भी दी है।
✅ मोकामा में भी हुई हिंसा, एक की मौत
उधर पटना के मोकामा विधान सभा क्षेत्र में भी गुरुवार को बड़ा विवाद हुआ था, जिसमें जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के काफिले आमने-सामने आ गए थे। पत्थरबाजी और झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
