गोपालपुर प्रखंड में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिवंगत भाजपा नेता स्वर्गीय दिनेश कुंवर और स्वर्गीय अवध किशोर सिंह के परिजनों से मुलाकात की। शोक संवेदना प्रकट करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कीमहिला और इस दौरान प्रदेश की राजनीति व विपक्षी दलों पर भी टिप्पणी की।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को उन्होंने “शरीफ इंसान” बताया, वहीं बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को उन्होंने “सबसे ईमानदार मंत्री” करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन में अनुशासन और नेतृत्व की मजबूती ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। यही कारण है कि जनता बार-बार एनडीए पर भरोसा जताती रही है।
उन्होंने राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के नेताओं की वोटर अधिकार यात्रा को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि “बिहार में इस यात्रा का कोई महत्व नहीं है। जनता पहले ही इसे नकार चुकी है।” उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत हुई है और आने वाले चुनाव में भी जनता गठबंधन के पक्ष में ही जनादेश देगी।
प्रशांत किशोर की सक्रियता और जनसंपर्क अभियान पर टिप्पणी करते हुए शाहनवाज ने कहा कि वह कड़ी मेहनत जरूर कर रहे हैं, लेकिन बिहार की राजनीति केवल नारे और अभियानों से नहीं चलती। यहां जनता काम और विकास को देखकर निर्णय लेती है। इस संदर्भ में उन्होंने अपने मंत्री सहयोगी मंगल पांडे की ईमानदारी और कामकाज का उदाहरण दिया।
सैदपुर के दोनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं स्व. दिनेश कुंवर और स्व. अवध किशोर सिंह के निधन को उन्होंने “अपूर्वनीय क्षति” बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं की कमी पार्टी को लंबे समय तक खलेगी, लेकिन उनके आदर्श और संघर्ष की राह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, आलोक सिंह, अजय चौधरी, नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, मुकेश राणा, राजकुमार रजक, आलोक सिंह बंटू और मनोज कुंवर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शाहनवाज हुसैन के इस दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला। वहीं, उनके बयान ने एक बार फिर से यह संदेश देने की कोशिश की कि भाजपा नेतृत्व साफ-सुथरी छवि और संगठन की मजबूती के बल पर आगामी चुनावी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
समस्तीपुर में प्रेम प्रसंग में लड़की की छोटी बहन के सीने में शिक्षक ने मारी गोली
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260