भागलपुर बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह भागलपुर जिला के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा भवन मे जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में विधानसभा के सदस्य कुमार शैलेंद्र, ललन कुमार, पवन कुमार यादव, ललित नारायण मंडल एवं अजीत शर्मा के प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार, महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, सभी नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नवगछिया, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे बैठक में 32 विभागों के कार्य की समीक्षा की गई
समीक्षा के दौरान संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों को ससमय कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी ने कहा कि प्राचीन काल में भागलपुर एक बड़ा वाणिज्यिक, सांस्कृतिक एवं शिक्षा का केंद्र रहा है हम सभी लोगों को मिलकर पुनः इसे नई दिशा देने पर विचार करना चाहिए ताकि वृहद भागलपुर की कल्पना साकार हो सके। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना नाबार्ड, ब्रिक्स, एमआर 3054 सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई।
ग्रामीण कार्य मंडल द्वारा सड़क निर्माण कार्य की प्रगति अच्छी पाई गई। ग्रामीण कार्य प्रमंडल नवगछियाभागलपुर के सड़कों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विगत तीन वित्तीय वर्षों में 484 योजनाएं पूर्ण की गई है। बैठक में लघु जल संसाधन विभाग, लघु सिंचाई प्रमंडल, पीएचईडी, शिक्षा विभाग, एनएच, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा, बाल विकास परियोजना एवं कल्याण विभाग की समीक्षा की गई।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें