भागलपुरभागलपुर

भागलपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक गंगा के किनारे 40.80 किलोमीटर लंबा पथ बनाया जा रहा है यह सड़क न केवल भागलपुर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाएगी, बल्कि व्यापार, आवागमन और पर्यटन को भी नया विस्तार देगी यह पथ उत्तरी क्षेत्र के अलावे शहर के कई अन्य हिस्सों को भी आपस में जोड़ेगा।

नगर निगम भागलपुर और शहरवासियों की ओर से इसे एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद और बधाई दी गई है इस अवसर पर भागलपुर की मेयर डॉ. वसुंधरा लाल के नेतृत्व में नगर निगम के कई पार्षदों ने एक साथ मिलकर अपनी खुशी ज़ाहिर की। मौके पर वार्ड पार्षद संजय सिन्हा, पंकज कुमार, दीपक शाह, संजय तांती, पंकज कुमार गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भागलपुर

सभी ने इस पथ निर्माण को भागलपुर के विकास का अहम हिस्सा बताया मेयर वसुंधरा लाल ने कहा कि वर्षों से शहरवासी जाम, संकरी सड़कों और ट्रैफिक की समस्याओं से जूझते आ रहे हैं। लेकिन अब यह नई सड़क भागलपुर को विकास की नई दिशा देगी। शहर का विस्तार तेज़ी से होगा और नए व्यवसायों के लिए बेहतर संभावनाएं पैदा होंगी।जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह पथ सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि भागलपुर के भविष्य का मार्ग है।

गंगा किनारे बन रही यह सड़क क्षेत्र के भूगोल, संस्कृति और अर्थव्यवस्था – तीनों को जोड़ने का काम करेगी। इस रास्ते से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि पर्यटकों को भी नया आकर्षण मिलेगा।नगर निगम ने यह भी उम्मीद जताई कि इस परियोजना से आसपास के इलाकों में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और गंगा किनारे की सुंदरता को भी और बेहतर ढंग से संवारा जा सकेगा।शहरवासियों और प्रशासन दोनों में इस सड़क को लेकर उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। इसे लेकर जल्द ही शिलान्यास और निर्माण कार्यों की तेज़ी से शुरुआत की उम्मीद है

 

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *