भागलपुरभागलपुर

भागलपुर लायन्स इन्टरनेशनल जिला तीन सौ बाइस ई के रीजन नौ के रीजन चेयरपर्सन लायन संजय लाठ ने शनिवार को हिन्दुस्तान क्लब, नयाबाजार ,भागलपुर में रीजन कान्फ्रेंस का आयोजन किया। कान्फ्रेंस के माध्यम से रीजन के आठ क्लबों के इस वर्ष संपादित किए गए सेवा कार्यों का ब्योरा लिया गया इससे पूर्व कान्फ्रेंस का उद्घाटन जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल, डिस्ट्रिक काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

भागलपुर
भागलपुर

रीजन चेयरपर्सन लायन संजय लाठ ने सभी पदाधिकारीगण को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया इसके पश्चात जोन चेयरपर्सन लायन अमर नाथ चमड़िया एवं लायन रश्मि अग्रवाल ने अपने- अपने जोन के अन्तर्गत आने वाले क्लब की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला उपस्थित विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष एवं सचिव ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा ने क्लब के द्वारा लगातार होने वाली ऑंख जांच, मोतियाबिन्द ऑपरेशन, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सेवा, पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण जैसे प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डाला l

लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड के अध्यक्ष हरि खेतान ने बतलाया कि अन्नपूर्णा भोजन, हेल्थ चेकअप कैम्प, मधुमेह जांच और जागरूकता कार्यक्रम और पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण का कार्य किया गया। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी के सचिव लायन दीपक सिन्हा ने बतलाया कि मार्चरी बाॅक्स की सराहनीय सेवा के साथ साथ होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा निरन्तर चल रही है । इसके अतिरिक्त समय समय पर सदस्यों द्वारा जरूरत मंद को रक्त दान, पौधारोपण, जरूरत मंद को भोजन, पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण एवं अन्य आकस्मिक सेवा कार्य किए जा रहे हैं ।

डिस्ट्रिक्ट सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज ने भागलपुर के क्लबों के द्वारा किए जारहे सेवा कार्य की सराहना की । कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल ने कहा भागलपुर के लायन सेवा के हर क्षेत्र में नि: स्वार्थ सेवा करते हैं। जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने रीजन चेयरपर्सन लायन संजय लाठ की कार्य शैली की प्रशंसा की, उन्हें जिलापाल के मैडल से सम्मानित किया। रीजन चेयरपर्सन संजय लाठ ने अपने दोनों जोन चेयरपर्सन और सभी क्लब को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।

साथ ही मोर्चरी बॉक्स सेवा के लिए लायन उज्जैन मालू को,होम्योपैथिक सेवा के लिए लायन प्रमोद पोद्दार को,अन्नपूर्णा भोजन सेवा के लिए लायन गोपाल खेतडीवाल को मोतियाबिन्द ऑपरेशन सेवा के लिए लायन मनोज कुमार शर्मा को और हाटे बाजार के लिए लायन शंभु भगत, लाायन बबीता अग्रवाल, लायन सारिका खेतडीवाल कोसम्मानित किया । सभी साथियों को कान्फ्रेंस को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया । राष्ट्रीय गान के साथ कान्फ्रेंस का समापन हुआ।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान

बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया

भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा

 

भागलपुर लायन्स इन्टरनेशनल जिला तीन सौ बाइस ई के रीजन नौ के रीजन चेयरपर्सन लायन संजय लाठ ने शनिवार को हिन्दुस्तान क्लब, नयाबाजार ,भागलपुर में रीजन कान्फ्रेंस का आयोजन किया। कान्फ्रेंस के माध्यम से रीजन के आठ क्लबों के इस वर्ष संपादित किए गए सेवा कार्यों का ब्योरा लिया गया इससे पूर्व कान्फ्रेंस का उद्घाटन जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल, डिस्ट्रिक काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

भागलपुर
भागलपुर

रीजन चेयरपर्सन लायन संजय लाठ ने सभी पदाधिकारीगण को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया इसके पश्चात जोन चेयरपर्सन लायन अमर नाथ चमड़िया एवं लायन रश्मि अग्रवाल ने अपने- अपने जोन के अन्तर्गत आने वाले क्लब की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला उपस्थित विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष एवं सचिव ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा ने क्लब के द्वारा लगातार होने वाली ऑंख जांच, मोतियाबिन्द ऑपरेशन, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सेवा, पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण जैसे प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डाला l

लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड के अध्यक्ष हरि खेतान ने बतलाया कि अन्नपूर्णा भोजन, हेल्थ चेकअप कैम्प, मधुमेह जांच और जागरूकता कार्यक्रम और पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण का कार्य किया गया। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी के सचिव लायन दीपक सिन्हा ने बतलाया कि मार्चरी बाॅक्स की सराहनीय सेवा के साथ साथ होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा निरन्तर चल रही है । इसके अतिरिक्त समय समय पर सदस्यों द्वारा जरूरत मंद को रक्त दान, पौधारोपण, जरूरत मंद को भोजन, पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण एवं अन्य आकस्मिक सेवा कार्य किए जा रहे हैं ।

डिस्ट्रिक्ट सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज ने भागलपुर के क्लबों के द्वारा किए जारहे सेवा कार्य की सराहना की । कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल ने कहा भागलपुर के लायन सेवा के हर क्षेत्र में नि: स्वार्थ सेवा करते हैं। जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने रीजन चेयरपर्सन लायन संजय लाठ की कार्य शैली की प्रशंसा की, उन्हें जिलापाल के मैडल से सम्मानित किया। रीजन चेयरपर्सन संजय लाठ ने अपने दोनों जोन चेयरपर्सन और सभी क्लब को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।

साथ ही मोर्चरी बॉक्स सेवा के लिए लायन उज्जैन मालू को,होम्योपैथिक सेवा के लिए लायन प्रमोद पोद्दार को,अन्नपूर्णा भोजन सेवा के लिए लायन गोपाल खेतडीवाल को मोतियाबिन्द ऑपरेशन सेवा के लिए लायन मनोज कुमार शर्मा को और हाटे बाजार के लिए लायन शंभु भगत, लाायन बबीता अग्रवाल, लायन सारिका खेतडीवाल कोसम्मानित किया । सभी साथियों को कान्फ्रेंस को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया । राष्ट्रीय गान के साथ कान्फ्रेंस का समापन हुआ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *