भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा को लेकर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी, हर कोई बस एक झलक पाने को बेताब नजर आया। पूरे मैदान में “मोदी-मोदी” के नारों से माहौल गूंज उठा।

 

इसी बीच भीड़ के बीच एक अनोखा और दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से आए प्रकाश मंडल नामक एक मोदी समर्थक, जिन्हें लोग ‘चाय वाले’ के नाम से जानते हैं, इस बार अपने साथ एक खास मेहमान लेकर पहुंचे — उनका बकरा!

 

प्रकाश मंडल ने बताया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और अपने बकरे से भी उन्हें बेहद लगाव है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं मोदी जी का फैन हूं, लेकिन मेरा बकरा भी मोदी जी को बहुत पसंद करता है। अगर मोदी जी एक बार मेरे बकरे को देख लें तो मुझे गर्व महसूस होगा।”

 

सभा स्थल पर प्रकाश मंडल और उनके बकरे की एंट्री ने लोगों के बीच हलचल मचा दी। कई लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे तो कुछ मोबाइल पर वीडियो बनाते दिखे। यह नजारा देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया।

 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर है।

मोदी समर्थकों का यह अनोखा अंदाज़ बताता है कि प्रधानमंत्री के प्रति जनता का उत्साह केवल नारों तक सीमित नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ा हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *