बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन लगातार मतदाता जागरूकता को लेकर नई-नई पहल कर रहा है। इसी क्रम में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री प्रदीप कुमार सिंह ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए तैयार किए गए ऑटो रिक्शा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया**। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह संदेश देना था कि हर मतदाता महत्वपूर्ण है, चाहे वह शारीरिक रूप से सक्षम हो या दिव्यांग।
डीडीसी ने कहा कि “दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। हम चाहते हैं कि चुनाव के दिन कोई भी मतदाता अपने अधिकार का उपयोग करने से वंचित न रहे।”
इस दौरान प्रशासन ने यह भी बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष रैंप, व्हीलचेयर और स्वयंसेवक की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे बिना किसी असुविधा के मतदान कर सकें।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए रवाना किए गए ये ऑटो रिक्शा स्वीप अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं, जिन पर “हर वोट की अहमियत” और “11 नवंबर 2025 को जरूर करें मतदान” जैसे प्रेरक संदेश लिखे गए हैं।
इस मौके पर नगर आयुक्त श्री शुभम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, और कई अधिकारी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी मतदाता, विशेषकर दिव्यांग जन, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और 11 नवंबर 2025 को मतदान अवश्य करें।
