बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को देखते हुए भागलपुर पुलिस ने चुनाव के दौरान शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को भागलपुर पुलिस ने टीओपी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 73 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में दो शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है।
भागलपुर विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने टीओपी थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुमका से आने वाली ट्रेन के माध्यम से अवैध शराब भागलपुर लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुटहा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक बगीचे में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 137 बोतल विदेशी शराब, कुल 73 लीटर, बरामद किया। साथ ही मौके से दो तस्करों — राजेश यादव और धनराज यादव (दोनों खुटहा निवासी) को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश यादव बायपास, लोदीपुर और जगदीशपुर थाना क्षेत्रों में हत्या जैसे गंभीर मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। वहीं धनराज यादव के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
डीएसपी ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, और विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शराब तस्करों के खिलाफ सख्त निगरानी और लगातार छापेमारी अभियान जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भागलपुर पुलिस ने बताया कि इस अभियान में टीओपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी, जिसने सफलता पूर्वक यह कार्रवाई की। पुलिस अब बरामद शराब के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।
डीएसपी नवनीत कुमार ने आम जनता से अपील की कि वे चुनाव के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि, शराब तस्करी या धन वितरण जैसी घटनाओं की सूचना पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस का साझा प्रयास है कि भागलपुर में स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके।
