बिहार में विकास की रफ्तार को पंख देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण के लिए 472 करोड़ 72 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। यह हवाई अड्डा 931 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जिससे न केवल भागलपुर बल्कि आसपास के जिलों को भी हवाई सुविधा का लाभ मिलेगा।
सरकार के इस फैसले से भागलपुर एयरपोर्ट निर्माण को नई गति मिलेगी। अभी बिहार में पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया में हवाई अड्डे कार्यरत हैं। अब सुल्तानगंज का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट राज्य के पूर्वी क्षेत्र में हवाई यात्रा के एक नए द्वार के रूप में उभरेगा।
सहरसा हवाई अड्डे को भी मिली मंजूरी
कैबिनेट ने सहरसा जिले के पुराने हवाई अड्डे के रनवे विस्तार के लिए भी 147 करोड़ 76 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इसके तहत 12 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इससे कोसी और मिथिलांचल क्षेत्र में भी हवाई संपर्क की संभावनाएं मजबूत होंगी।
इसके अलावा, मोतिहारी, छपरा और भागलपुर हवाई अड्डों का अध्ययन भारतीय विमानपतन प्राधिकरण (AAI) नई दिल्ली से कराने के लिए 1 करोड़ 31 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है।
निर्माण कार्य को मिलेगी गति
इन सभी परियोजनाओं की मंजूरी से बिहार के कई जिलों में पहले से प्रस्तावित छोटे हवाई अड्डों के निर्माण कार्य में तेजी आएगी। अब भूमि अधिग्रहण और आधारभूत संरचना निर्माण में बाधाएं दूर होंगी, जिससे आने वाले समय में बिहार की हवाई कनेक्टिविटी देश के अन्य राज्यों से बेहतर हो सकेगी।
उड्डयन प्रशिक्षण और एयर स्पोर्ट्स को बढ़ावा
राज्य सरकार ने एयरो क्लब ऑफ इंडिया (ACI) नई दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) को भी मंजूरी दी है। इसके तहत बिहार में उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान, एयर स्पोर्ट्स सेंटर, और अन्य विमानन अवसंरचना विकसित की जाएगी।
सरकार का उद्देश्य बिहार को एक उड्डयन प्रशिक्षण और विमान खेल केंद्र के रूप में विकसित करना है, जिससे युवाओं को एविशन सेक्टर में रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर मिलेंगे।
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट क्या होता है?
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एक नई जगह पर बिल्कुल शुरुआत से बनाया गया एयरपोर्ट होता है। यह किसी मौजूदा एयरपोर्ट के विस्तार का हिस्सा नहीं होता। इसका मकसद पुराने एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को कम करना और नए क्षेत्रों में हवाई संपर्क बढ़ाना है। सुल्तानगंज का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट इसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
129 एजेंडों पर लगी कैबिनेट की मुहर
कैबिनेट बैठक में कुल 129 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इसमें सरकारी कर्मियों का 3 प्रतिशत डीए बढ़ाना, ANM कर्मियों का मानदेय वृद्धि, और स्कॉलरशिप की राशि दोगुनी करने जैसे कई जनहित फैसले शामिल हैं।
राज्य सरकार के इस कदम से बिहार की हवाई यात्रा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। सुल्तानगंज ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और सहरसा रनवे विस्तार जैसी परियोजनाएं न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देंगी, बल्कि बिहार को उद्योग, पर्यटन और निवेश के नए आयाम भी प्रदान करेंगी।
