भतीजे को पीटते देख नशे में धुत भैंसुर (जेठ) ने अपने छोटे भाई की पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला। घटना कल्याणपुर थाने की पीपराखेम पंचायत के बासमन छपरा गांव में शुक्रवार शाम की है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपी भैंसुर रामअयोध्या महतो उर्फ योद्धा महतो को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय मृतका का पति मजदूरी करने गया था। महिला बाजार से सामान खरीदकर लौटी थी। घर आने पर देखा कि उसका मुर्गा नहीं है।

इसके बारे में अपने बेटे से पूछा कि मुर्गा कहां है? उसके बेटे गुड्डू ने बताया की मुर्गे को नेवला लेकर भाग गया है। यह सुनकर महिला रीता देवी अपने बेटे की पिटाई करने लगी। भतीजे की पिटाई देखकर नशे में धुत रामअयोध्या महतो उर्फ योद्धा महतो ने अपने छोटे भाई की पत्नी रीता देवी को चाकू से बुरी तरह गोद दिया।

घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी। मृतका चार बच्चों की मां थी। सबसे बड़े गुड्डू कुमार (12) के अलावा अंजली, जूही, रेशम हैं। पुत्र गुडू ने बताया कि मां हमको पीट रही थी, तब बड़का बाबू आकर मां को चाकू मार दिये। सभी नाबालिग बच्चे अपनी मां की मौत से मर्माहत थे। आस-पड़ोस के लोग इन बच्चों को ढांढस बंधा रहे थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *