ब्रजलेश्वर

श्रावणी सोमवार पर ब्रजलेश्वर धाम जल चढ़ाने जा रहे दो अलग-अलग श्रद्धालु ट्रेन हादसे का शिकार हो गये, जिससे इलाके में शोक की लहर फैल गयी। पहली घटना खगड़िया जिला के पसराहा थाना अंतर्गत दुधैला वार्ड नौ निवासी सुबोध रजक के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के साथ घटी। वह कांवर यात्रा पर जल लेकर ब्रजलेश्वर धाम जल चढ़ाने के लिए पसराहा स्टेशन से मड़वा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से यात्रा कर रहा था। इसी क्रम में नारायणपुर से पूरब पोल संख्या 79/26 के पास अचानक ट्रेन से गिर पड़ा।

ब्रजलेश्वर

ट्रैक पर युवक का शव देख कर स्थानीय लोगों ने तुरंत बिहपुर जीआरपी को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी सुदामा पासवान अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि रेलवे प्रशासन ने समय पर परिजनों को सूचना दी, जिससे परिजन तुरंत बिहपुर पहुंच गये।

राहुल के अचानक चले जाने से उसके घर में कोहराम मच गया। राहुल अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था और कांवर यात्रा में पहली बार जल चढ़ाने निकला था। उसकी मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव में भी मातमी माहौल छा गया।

दूसरी घटना भी सोमवार की सुबह लगभग चार बजे घटित हुई। कदवा नवगछिया के बोरवा टोला निवासी लूचो मंडल की पत्नी गीता देवी (45 वर्ष) कांवर यात्रा पर जल चढ़ाने के लिए अपने परिवार के साथ ब्रजलेश्वर धाम जा रही थीं। मड़वा रेलवे फाटक के पश्चिमी केबिन के पास वह बंद फाटक पार कर रही थीं, तभी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

स्थानीय लोगों ने महिला को घायल अवस्था में देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन भी जल चढ़ाने के लिए मड़वा धाम आये थे, जिन्होंने आनन-फानन में गीता देवी को बिहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। मायागंज में पहुंचने पर डॉक्टरों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि वह हर वर्ष सावन में जल चढ़ाने जाया करती थीं। इस बार भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जल चढ़ाने निकली थीं, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।

दोनों घटनाओं के कारण सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल देखा गया। बिहपुर जीआरपी ने यात्रियों से सावधानीपूर्वक ट्रेन यात्रा करने एवं फाटक पार करते समय नियमों का पालन करने की अपील की है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। प्रशासन द्वारा रेलवे ट्रैक पार करने में बरती जाने वाली सावधानी की अपील करते हुए कहा गया कि कांवर यात्रा के दौरान भीड़-भाड़ एवं जल्दबाजी से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है, अतः सभी श्रद्धालु संयम और नियमों का पालन करें।

इन दोनों हादसों ने सावन की श्रद्धा में डूबे परिवारों को शोक में डुबो दिया। गांवों में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को प्रार्थना सभा आयोजित की गयी। घटना की सूचना के बाद मड़वा धाम आने वाले अन्य कांवरियों ने भी इन श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागलपुर में आत्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश

सहरसा में बड़ी साजिश नाकाम: कार्बाइन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *