बैकटपुरबैकटपुर

भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखण्ड के बैकटपुर दुधैला पंचायत में गंगा का जलस्तर बढने पर सात दिन से बाढ़ के चपेट में ग्रामवासी है लेकिन अब सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार के सहायता राशि नहीं मिलने पर किसी तरह ग्रामवासी अपना जीवन यापन कर रहे हैं और सोमवार को देर रात तेज आंधी व तुफान आने पर हजारों बाढ पिडितों का घर गंगा में समा गया और कई बाढ़ पिडित घायल हो गये हैं लेकिन अब तक जिला प्रशासन की निंद नहीं खुलने से कई बाढ पिडित बेघर हो गये है|

बैकटपुर
बैकटपुर

वही बाढ़ प्रभावित लोगों ने मिडिया को बताया कि हम लोग दस दिन से बाढ़ के पानी के चपेट में है, सोमवार को तेज आंधी तूफान बारिश होने हजारों घर गंगा में समा गया दर्जनों लोग घायल है सरकार के द्वारा कोई सहायता नहीं दिया गया है किसी तरह अपना जीवन यापन करने की बात कही|

वही बैकटपुर दुधैला पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल, समाजसेवी अरुण मंडल ने मिडिया को बताया कि गंगा का जलस्तर बढने पर बैकटपुर दुधैला पंचायत पुरे बाढ के चपेट में है जो लगभग पुरे पंचायत में 14 हजार की अबादी है जो सभी लोग बाढ के चपेट में आने पर फुस के घर के उपर अपना शरण लेकर जीवन यापन कर रहे थे|

जो सोमवार को देर रात तेज आंधी बारिश होने पर हजारों फुस का घर गंगा में समा गया है,और दर्जनों बाढ़ पिडित घायल हुए हैं और सीओ, विडिओ, एसडीओ, विधायक को कहने पर भी अबतक जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी टिम देखने तक नहीं आये हुए हैं और न ही इन लोगों को अबतक सुखा राशन में उपलब्ध नहीं करने पर भुखे पेट जीवन यापन कर रहे हैं कि बात कही| इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोग मौजूद थे|

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *