चुनाव से पहले बिहार पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, STF ने तोड़ा नेपाल कनेक्शन

 

बिहार पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर है। अपराध और तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज़ हो गई है। बीते तीन दिनों में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने कई अहम सफलताएं हासिल की हैं। पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार गिरोह नेपाल से गांजा और चरस मंगवाकर बिहार के रास्ते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र तक सप्लाई करता था।

 

गोपालगंज से कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी

 

29 अगस्त को STF और गोपालगंज पुलिस ने लंबे समय से फरार कुख्यात अपराधी विशाल कुमार यादव को दबोच लिया। यादव ने इसी महीने मांझागढ़ में अपने साथियों संग एक ज्वेलरी शॉप से करीब 4 लाख रुपये के गहने लूटे थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 14.88 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद की। यादव पर पहले से ही लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।

 

नेपाल कनेक्शन का खुलासा

 

30 अगस्त को STF और सीतामढ़ी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर नेपाल से जुड़े अंतर्राज्यीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस दौरान नेपाल के तीन तस्कर—वीरे बहादुर महतो, जीरजोधन प्रसाद चौरसिया और रामजी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 18.5 किलो गांजा (कीमत लगभग 75 लाख रुपये), 3.5 किलो चरस, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और नेपाली मुद्रा बरामद की गई।

 

अंतर्राज्यीय नेटवर्क पर प्रहार

 

पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि गिरोह का नेटवर्क बिहार से बाहर कई राज्यों तक फैला है। STF की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि बिहार पुलिस स्थानीय अपराधियों के साथ-साथ अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क पर भी करारा प्रहार कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *