भुमिहिन महादलित परिवारों के द्वारा मिडिया के माध्यम से बिहार सरकार, जिला पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को बसाने कि शिफारिश
भागलपुर जिले के शाहकुण्ड प्रखण्ड के दरियापुर बौर गाँव में बिहार सरकार के जमीन पर भुमिहिन महादलित परिवार पचास वर्षों से अधिक रह रहे हैं जो उस जमीन पर एक व्यक्ति को इन्द्रा आवास का लाभ 15 वर्ष पूर्व आनंदी पासवान को दिया गया है पर उस जमीन के पास मुखिया की दबंगई करते हुए कुडा कचरा केन्द्र बनाया जा रहा था जो भुमिहिन महादलित परिवार एंव इन्द्रा आवास योजना का लाभ लिये स्व.आनंदी पासवान की पत्नी एंव भुमिहिन महादलित परिवार के द्वारा मना करने पर तत्काल सीओ व विडिओ के द्वारा रोक लगा दिया गया था
जो अब उस जमीन पर रह रहे भुमिहिन महादलित परिवार को अंचल के द्वारा नोटिस जारी कर हटाने की धमकी दिया है, जो भुमिहिन महादलित परिवार ने मिडिया के माध्यम से ,जिला पदाधिकारी,अंचल पदाधिकारी एंव बिहार सरकार से तीन डीसमिल जमीन देकर बसाने कि शिफारिश किया है और कहा है कि ऐसा अगर सरकार एंव स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा नहीं करने पर हम लोग बेघर होने की बात कही है| इस दौरान दर्जनों भुमिहिन महादलित परिवार मौजूद थे|
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें