बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दादी-पोती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में बंधी एक गाय भी झुलसकर मर गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, परसा पंचायत के वार्ड संख्या 1 निवासी शिवनाथ पाल की पत्नी सुदामा देवी (50 वर्ष) अपनी 11 वर्षीय पोती पिंकी कुमारी (पिता – लाल साहब पाल)।के साथ फूस के बने बंगले में बैठी थीं। दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ बिजली सीधे उनके बंगले पर गिर गई। बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं बंधी गाय भी झुलसकर दम तोड़ दी।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया सरकारी अस्पताल भेज दिया।

वहीं, अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों और एक मवेशी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधाने में जुटे हैं। लगातार हो रही बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं ने लोगों में दहशत फैला दी है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *