बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुरक्षा एजेंसियों ने एक युवक को 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह कारतूस लेकर एयरपोर्ट तक कैसे पहुंचा और उसकी मंशा क्या थी।

🔹 स्कैनिंग ने खोली पोल

घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, युवक फ्लाइट पकड़ने के लिए गया एयरपोर्ट पहुंचा था। रूटीन प्रक्रिया के तहत यात्रियों के बैग की सुरक्षा जांच (स्कैनिंग) की जा रही थी। इसी दौरान स्कैनर ऑपरेटर की नजर एक बैग पर पड़ी जिसमें कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी।

जब बैग को खोला गया तो उसमें से 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके बाद तुरंत एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने यात्री को हिरासत में ले लिया और मामले की जानकारी मगध मेडिकल थाना पुलिस को दी।

🔹 गया निवासी है आरोपी युवक

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एयरपोर्ट पहुंची और कारतूस बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है, जो कि विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा ललित नगर, गया का रहने वाला है।

🔹 पुलिस जांच में जुटी

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि अनुज कुमार के पास कारतूस का वैध लाइसेंस है या नहीं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह कारतूस लेकर एयरपोर्ट क्यों पहुंचा और क्या उसकी मंशा संदिग्ध थी।

इस घटना के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है और यात्रियों के सामान की चेकिंग को और कड़ा कर दिया गया है।

🔹 अधिकारियों का बयान

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया —

> “बैग चेकिंग के दौरान 10 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा गया है। पुलिस की कार्रवाई जारी है और पूरे मामले की गहन पड़ताल की जा रही है।”

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला लापरवाही का है या किसी साजिश का हिस्सा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *