सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखंड से एक चौंकाने वाली और चर्चित घटना सामने आई है, जिसने शिक्षा जगत के साथ-साथ सामाजिक दायरे में भी हलचल मचा दी है। घटना बुधवार रात की है, जब मध्य विद्यालय पड़रिया के प्रधानाध्यापक 55 वर्षीय भुवनेश्वर पासवान को ग्रामीणों ने एक विधवा महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में मैना गांव में रंगे हाथों पकड़ लिया।
मूल रूप से रोहतास जिले के डुमरी गांव निवासी भुवनेश्वर पासवान पूर्व में मैना स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक थे। उस समय वे दिवंगत शिक्षक पलीन पासवान के घर के समीप एक किराये के मकान में रहते थे। पलीन पासवान भी मध्य विद्यालय पड़रिया में कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु वर्ष 2021 में हृदयाघात से हो गई थी। इसके बाद भुवनेश्वर पासवान और पलीन पासवान की विधवा पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। बाद में भुवनेश्वर पासवान का स्थानांतरण भी उसी विद्यालय में हो गया, जहां पलीन पासवान कार्यरत थे। वर्तमान में वे वहीं प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
बुधवार रात को जब भुवनेश्वर पासवान को महिला के साथ एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में देखा गया, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी। स्थिति बिगड़ती देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। काशनगर थाना की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने दोनों की गांव में ही शादी करवा दी।
सबसे हैरानी की बात यह है कि दोनों के पहले से ही पांच-पांच बच्चे हैं। घटना के बाद जब पुलिस से इस बाबत पूछा गया तो काशनगर थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि मामले में किसी भी पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। इसलिए दोनों को गुरुवार को छोड़ दिया गया और अब तक किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
इस पूरे मामले ने न केवल ग्रामीणों को चौंका दिया है, बल्कि शिक्षा विभाग पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर प्रधानाध्यापक जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति की ऐसी हरकत समाज में गलत संदेश दे रही है, वहीं ग्रामीणों की ‘पकड़ाई शादी’ की कार्रवाई ने कानूनी और सामाजिक दोनों ही दृष्टिकोण से बहस छेड़ दी है।
फिलहाल इस घटना की कोई आधिकारिक जांच शुरू नहीं हुई है, लेकिन यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से यदि कोई संज्ञान लिया जाता है, तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में स्थिति में बदलाव आए।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें