नारायणपुर प्रखंड के शहजादपुर पंचायत में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्यों की मांग तेज हो गई है। रविवार को पंचायत के मुखिया कैलाश कुमार भारती ने प्रखंड के सीओ विशाल अग्रवाल को आवेदन देकर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के नुरुद्दीनपुर और वार्ड नंबर दो के मिर्जापुर गांव में सामुदायिक किचन चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित इन इलाकों में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। रोज़मर्रा का जीवन ठप है और कई परिवारों को भोजन की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
मुखिया ने बताया कि इन गांवों में पानी घुस जाने से लोगों के पास अपने स्तर पर भोजन बनाने की सुविधा नहीं बची है। ऐसे में प्रशासन द्वारा सामुदायिक रसोई की शुरुआत तुरंत की जानी चाहिए, ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है और यदि समय रहते राहत कार्य नहीं बढ़ाए गए, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

सीओ विशाल अग्रवाल ने जानकारी दी कि शनिवार से ही बाढ़ पीड़ितों के लिए कई स्थानों पर सामुदायिक किचन शुरू कर दी गई है। शहजादपुर पंचायत के सरस्वती नाट्य कला परिषद प्रांगण विशनपुर, शिव मंदिर अमरी, दुधैला पंचायत के बजरंग बली मंदिर प्रांगण अठगामा, पंचायत सरकार भवन कोदराभित्ता और सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मवि गनौल में सामुदायिक रसोई संचालित हो रही है। इन स्थानों पर रोजाना प्रभावित लोगों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
सीओ ने आश्वासन दिया कि प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि बाढ़ प्रभावित किसी भी व्यक्ति को भोजन की कमी न हो। उन्होंने कहा कि जरूरत और प्रभावित परिवारों की संख्या को देखते हुए अन्य स्थानों पर भी सामुदायिक किचन की व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। साथ ही, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे राहत वितरण और सामुदायिक रसोई संचालन में प्रशासन का सहयोग करें।
नारायणपुर प्रखंड में इस समय बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। लोगों को ऊंचे स्थानों और अस्थायी शिविरों में शरण लेनी पड़ रही है। प्रशासन की ओर से नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और राहत सामग्री उपलब्ध कराने का काम जारी है। सामुदायिक किचन के जरिए बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराना इस आपदा में राहत का बड़ा साधन साबित हो रहा है।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

